रांची। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग में दुर्गापूजा समारोह का आयोजन 30 सितंबर को धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर कक्षा प्रेप से पांचवी तक के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के आरंभ में नर्सरी एवं प्रेप की छात्राओं ने दुर्गा के नौ रूपों को धारण कर यह दर्शाया कि किस प्रकार मां दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का वध कर दुष्टों का संहार किया था। इसके बाद कक्षा प्रथम की छात्राओं द्वारा आगमनी श्लोक प्रस्तुत किया गया।
छात्राओं द्वारा भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों की मातृवंदना को नृत्य के माध्यम से दर्शाया गया। अंत में बंगाल का प्रमुख धुनकी नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम ने सभी को दुर्गोत्सव के रंग में सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सिमी मेहता ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में नए जोश एवं ऊर्जा का संचार करते हैं।
जूनियर विंग के इंचार्ज रवि शेखर ने कहा कि भारतीय संस्कृति सदैव वीरता की पूजक एवं शौर्य की उपासक रही है। ऐसे उत्सव हमें सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।