दुमका। अभी की बड़ी खबर यह आयी है कि विशेष न्यायाधीश रमेश चंद्रा की अदालत ने शाहरुख और नईम को पुलिस को 72 घंटे की रिमांड पर दे दिया है।
अंकिता को जला कर मारने के आरोपी शाहरुख हुसैन और नईम उर्फ छोटू खान को नगर थाना पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर घटना को अंजाम देने के सीन को रिक्रिएट करेगी।
इसे लेकर पुलिस ने विशेष न्यायाधीश रमेश चंद्रा के न्यायालय में आवेदन दिया था। न्यायालय ने दलील सुनने के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस को 72 घंटे की रिमांड पर दे दिया है।
रिमांड पर लेने के बाद संभव है कि दोनों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की जाये। पुलिस पहले मिले सीसीटीवी फुटेज का भी पूरे सीन से मिलान करायेगी।