देश के पहले भोजपुरी ओटीटी ‘मितवा टीवी’ ने पूरे किए साल

मनोरंजन
Spread the love

  • 176 देशों में दर्शक मुफ्त में उठा रहे लुफ्त

मुंबई। कोविड काल के बाद मनोरंजन के स्वरूप बदल गए थे। फिल्म, गाने और न्यूज के दर्शक मोबाइल पर सिमट चुके थे। सिनेमाघरों के बंद होने के बाद उसकी जगह टीवी और डिजिटल प्लेटफार्म ले चुकी थी। ओटीटी पर आएं। बेहतरीन कंटेंट को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इन्ही बातों को ध्यान में रख कर भोजपुरी का पहला ओटीटी लॉन्‍च किया गया था।

मितवा टीवी नाम के इस ओटीटी को पूरे देशी अंदाज में लॉन्‍च किया गया था। इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। मनोरंजन के तरीके को पूर्णतः परिभाषित करते हुए मितवा ने इस वर्ष सफलता पूर्वक अपना एक साल पूरा किया। वर्ष 2021 में मितवा टीवी की नींव रखी गयी। अगस्त, 22 से इसका टेस्ट फिड शुरू कर दिया गया था। मितवा टीवी पर फिलहाल 176 देशों में विश्वव्यापी दर्शकों के लिए कार्यक्रमों का प्रदर्शन शुरू किया जा चुका है।

भोजपुरी फिल्मों के साथ हॉलीवुड क्लासिक्स, लाइव-स्ट्रीमिंग, ड्रामा, वेब-सीरीज एवं समाचार, यहां हर आयु वर्ग के लिए कुछ न कुछ उपलब्ध है। इसे प्ले-स्टोर, ऐप-स्टोर, फायरस्टिक और अन्य लोकप्रिय स्ट्रीमिंग डिवाइसेज जैसे एमआई स्टिक पर आसानी से डाउनलोड कर देखा जा सकता है।

मितवा टीवी के सीईओ अविनाश राज कहते हैं, ‘मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ एक मजबूत वितरण सफलता का राज है। हमारे पास नेटफ्लिक्स की तरह एक स्टैंडअलोन ऐप बनाने का विकल्प था, लेकिन बाजार की मांग को समझते हुए हमने वितरण एवं कार्यक्रमों की गुणवत्ता में निवेश किया। साथ ही, अनेकों भाषाओं के प्रमुख टेलीविज़न चैनलों को मितवा के माध्यम से दर्शकों तक मुफ्त पहुंचने का प्राविधान बनाया।‘

मितवा टीवी के एमडी राघवेश अस्थाना के अनुसार, ‘भोजपुरी मनोरंजन के बाजार में मांग और आपूर्ति के बीच एक बड़ा अंतर है। इसी अंतर को भांपते हुए मितवा ने सवर्प्रथम हॉलीवुड की चुनिंदा फिल्मों को भोजपुरी भाषा में डब किया है। मितवा की योजना एक मजबूत कंटेंट लाइब्रेरी बनाने के लिए भारत और विदेशों से ऐसी और अधिक से अधिक  मनोरंजक सामग्री हासिल करने की है।‘

राघवेश आगे कहते हैं, ‘हम मजबूत कंटेंट लाइब्रेरी के एक हिस्से के रूप में वेब-सीरीज, ड्रामा और रियलिटी शो की भी योजना बना रहे हैं। मितवा भारत में मौजूद भोजपुरी आदि भाषाओं में रुचि रखने वालों का अपना पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म है। इसका श्रेय इसकी पूरी  टीम को है, जहां मितवा अपनी पेशकश के साथ भोजपुरी बाज़ार को फिर से परिभाषित कर रहा है।‘