पलामू। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने चैनपुर अंचल कार्यालय के कर्मचारी को 10 हजार रुपये घूस लेते 13 सितंबर को गिरफ्तार किया। वह जमीन के प्लॉट को ऑनलाइन चढ़ाने के लिए पैसे की मांग कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक एसीबी ने पलामू जिले के चैनपुर अंचल कार्यलय के राजस्व कर्मचारी कन्हैया राम को को 10 हजार घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। उसके साथ राजस्व कर्मी को भी गिरफ्तार किया गया है।
राजस्व कर्मचारी ने वादी से जमीन के प्लॉट को ऑनलाइन चढ़ाने एक मामले में 12 हजार घूस की मांग की थी। वादी घूस नहीं देना चाहते थे। इसके बाद उसने इसकी शिकायत पलामू एसीबी से की।
शिकायत मिलने पर एसीबी ने अपने स्तर पर इसकी जांच की। जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद एसीबी ने मामला दर्ज कर राजस्व कर्मचारी को पकड़ने की रणनीति तैयार की।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर जाएं।
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8