
- कोलकाता, आसनसोल, भुवनेश्वर, धनबाद और जमशेदपुर के क्रोमा स्टोर्स में 5 अक्टूबर तक चलेगा सेल
जमशेदपुर। ओम्नी चैनल इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर और टाटा ग्रुप का एक हिस्सा क्रोमा ने दुर्गा पूजो उत्सव की घोषणा की है। क्रोमा ने उपभोक्ताओं की खुशियों को चार चांद लगाने के लिए कई आकर्षक ऑफर्स प्रस्तुत किए हैं। हर दिन बंपर इनाम जीतने का सुनहरा मौका दे रहा है। कोलकाता, आसनसोल, भुबनेश्वर, धनबाद और जमशेदपुर के सभी क्रोमा स्टोर्स में और croma.com पर 5 अक्टूबर, 2022 तक इन ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकता है।
इस बार त्योहारों में क्रोमा में लोकप्रिय कंपनियों के कई सबसे नए मॉडल्स पर आकर्षक डील्स दी जा रही हैं। फोन प्रेमियों के लिए मेगा ऑफर्स हैं। हेडफोन्स, इयरफोन्स पर भी 10% के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। क्रोमा के 55 इंच एलईडी टीवी खरीदिए सिर्फ 33,990 रुपयों में मिलेंगे।
कई अलग-अलग ईएमआई ऑफर्स के साथ, फूली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन सिर्फ 12,990 रुपयों में, 260 लीटर फ्रॉस्ट फ्री इन्वर्टर रेफ्रिजरेटर 19,990 रुपयों में मिल रहे हैं। लैपटॉप के साथ 15,780 रुपयों तक की फ्रीबीज जीतने का मौका मिल रहा है। साथ ही, 1 साल के स्क्रीन प्रोटेक्शन पैकेज पर 10% की बचत भी की जा सकती है।
क्रोमा में एक लकी ड्रॉ कॉन्टेस्ट भी चल रहा है। इसमें क्रोमा से खरीदारी करने वालों को यस आइलैंड, अबू धाबी की इंटरनेशनल हॉलिडे ट्रिप या कोलकाता में 4 रातों के लिए स्टेकेशन जीतने का मौका मिल सकता है। दूसरे भाग्यशाली विजेताओं के लिए 10,000 रुपयों के गिफ्ट वाउचर, आकर्षक इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद और कई सारे इनाम हर दिन होंगे। त्योहारों के इन दिनों में हर दिन विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे।
क्रोमा इन्फिनिटी रिटेल लिमिटेड के एमडी और सीईओ अविजित मित्रा ने कहा, ‘दुर्गा पूजो का त्योहार नजदीक आ रहा है। क्रोमा में हम सब उसके लिए बहुत उत्सुक हैं। हाल ही में स्वतंत्रता दिवस और ओणम सेल में पूरे देश भर से मिले भारी प्रतिसाद को देखते हुए पूजो में हम दो अंकों की वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। देश भर के हमारे सभी स्टोर्स में हम देख पा रहे हैं कि हमारे उपभोक्ता उनके गैजेट्स को अपग्रेड करने के लिए कितने उत्सुक हैं। दुर्गा पूजो सेल में उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा खुशियां देने का हमारा प्रयास रहेगा।‘
क्रोमा दुर्गा पूजो सेल के लिए सबसे अच्छी डील्स और ऑफर्स के बारे में जानने के लिए Croma.com पर संपर्क करें या बेहतरीन कीमतों में मनचाही खरीदारी के लिए अपने नजदीकी क्रोमा स्टोर में जाएं।