
रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन संचालित वानिकी संकाय के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में वर्ष 2018-19 अधीन अध्ययनरत विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया गया। कुलसचिव डॉ एन कुदादा के मुताबिक एक्सटर्नल इवेल्यूएशन सहित सेमेस्टर सिस्टम में वानिकी संकाय के 33 छात्रों को अहर्त्ता पूरी करने बैचलर ऑफ साइंस इन फॉरेस्ट्री डिग्री के लिए सफल घोषित किया गया है। इनमें 11 छात्र एवं 22 छात्राएं शामिल हैं।
सर्वाधिक 8.765/10.000 ओजीपीए अंक लाकर हसन सफीक इस बैच के टॉपर बने। जेबा सदाफ 8.643/10.000 ओजीपीए अंक लाकर द्वितीय और बलराम कुमार 8.448/10.000 ओजीपीए अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। 33 सफल छात्रों में से 27 छात्रों ने 8.000/10.000 से अधिक ओजीपीए अंक हासिल किया। 27 में से 18 छात्राओं ने 8.000/10.000 से अधिक ओजीपीए अंक हासिल की है। शेष 6 सफल छात्रों का ओजीपीए अंक 7.000/10.000 से अधिक है।
बैच के टॉपर हसन सफीक रामगढ़ जिले के चितरपुर निवासी हैं। पिता व्यवसायी एवं माता गृहणी है। आईसीएआर-जेआरएफ की परीक्षा में सफल होकर उच्चतर शिक्षा हासिल करना चाहते है। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुटे है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अभिवावक, शिक्षकों एवं साथियों को दिया है।

असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ पीआर उरांव ने बताया कि वानिकी संकाय के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के 2019-20 बैच के छठे सेमेस्टर में 39 और 2020-21 बैच के तृतीय सेमेस्टर में 38 एवं 2021-22 बैच के द्वितीय सेमेस्टर में 34 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। कोविड-19 के बाद ऑफ लाइन मोड में सभी शैक्षणिक गतिविधियों का नियमित संचालन हो रहा है।
सभी सफल छात्रों को डीन फॉरेस्ट्री डॉ एमएस मल्लिक, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ एस चट्टोपाध्याय, असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ पीआर उरांव, डॉ एसएमएस कुली, डॉ कौशल कुमार, डॉ आरबी साह, डॉ बसंत चन्द्र उरांव, डॉ आशीष कुमार चक्रवर्ती, डॉ जेके केरकेट्टा, डॉ अनिल कुमार, डॉ जय कुमार, डॉ एके तिवारी, डॉ सुनील कुमार, एसजे बखला, पी तिर्की, निकिता कुमारी एवं एके सिंह ने शुभकामना एवं बधाई दी।