SECL के जीएम की CMPDI के डीटी पद पर नियुक्ति की मंजूरी

झारखंड
Spread the love

रांची। एसईसीएल के जीएम की सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी) के पद पर नियुक्ति की मंजूरी कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दे दी है। कोल इंडिया से आदेश जारी होते ही वह पद संभालेंगे।

समिति को कोयला मंत्रालय ने यह प्रस्‍ताव भेजा था। समिति ने लिखा है कि एसईसीएल के जीएम शंकर नागाचारी की सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी) के पद पर नियुक्ति की मंजूरी दी गई है।

उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी। वह इस पद पर 28 फरवरी, 2026 तक या अगले आदेश तक बने रहेंगे।

बतातें चलें कि लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 16 मार्च, 2022 को इंटरव्‍यू के बाद उनके नाम की अनुशंसा की थी। इंटरव्‍यू में कोयला सहित अन्‍य कंपनी के पांच अधिकारियों ने हिस्‍सा लिया था।

इसमें नागाचारी सहित सीएमपीडीआई के जीएम दिव्‍यदर्शन त्रिपाठी, एनसीएल के जीएम लक्ष्‍मण पी गोडसो, एनएलसी के जीएम नीरज कुमार, जय प्रकाश पाव वेंचर्स लिमिटेड के वीपी उमा शंकर शामिल थे।