पोस्‍टल पेंशनर्स एसोसिएशन का ऑल इंडिया कांफ्रेंस 13 दिसंबर से केरल में

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोयंबटूर। पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक दूसरे दिन कोयंबटूर में डीके रहाटे की अध्यक्षता में 16 सितंबर को हुई। इसमें कई निर्णय लिये गये। झारखंड का प्रतिनिधित्व एमजेड खान और त्रिलोकी नाथ साहू ने किया।

केरल के त्रिवेन्द्रम में तीसरी इंडिया ऑल कांफ्रेंस 13 और 14 दिसंबर को कराने जाने का निर्णय लिया गया।

देश के 17 राज्यों के बीच 206 प्रतिनिधियों का सदस्य संख्या और कोटा भुगतान के आधार पर आवंटन किया गया।

इसमें झारखंड को 11 डेलीगेट आवंटित किए गये। तमिलनाडु को 84, केरल को 28, आंध्र प्रदेश को 16, मध्‍य प्रदेश को 15, असम, हरियाणा और दिल्ली को 7, महाराष्ट्र और उड़ीसा को 2, गुजरात को 9, यूपी को 4, छत्तीसगढ और तेलंगाना को एक-एक डेलीगेट का आवंटन किया गया।

कार्यकारिणी की बैठक में पेंशनर्स से संबंधित कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में अखिल भारतीय अधिवेशन का एजेंडा तय किया गया।

सीजीएचएस के मुद्दे पर राष्ट्रीय अधिवेशन में विशेष सत्र आयोजित कर चर्चा किए जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक को महासचिव के राघवेंद्रम सहित महाराष्ट्र के मंगेश पारव, राजस्थान के सौंडा, मध्य प्रदेश के गनक शास्त्री, केरल के वी मोहनन, तमिलनाडु के पी मोहन, दिल्ली के दीप चन्द, आंध्रप्रदेश के उमाशंकर राव, असम के देबनाथ, तेलंगाना के हुमायूं आदि ने भी संबोधित किया।