तिरंगे बांटने वाली इस महिला को सिर तन से जुदा कर देने की मिली धमकी, दहशत में परिवार

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से आयी है, जहां घर- घर तिरंगा बांटने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है।

कार्यकर्ता को अपने घर के बाहर ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी भरा पत्र चिपका मिला। शिकायत मिलने पर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  साथ ही पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा भी उपलब्ध करा दी गई है।

यूपी के किरतपुर निवासी शशि बाला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। उनके पति अरुण कुमार कश्यप रेस्टोरेंट्स चलाते हैं। आंगनबाड़ी कार्यककर्ता शशि बाला 13 से 15 अगस्त तक चले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत अपने मोहल्ले में अपने पति के साथ राष्ट्रीय ध्वज बांट रही थीं।

यह कार्य दो-तीन दिन से लगातार चल रहा था। 15 अगस्त की सुबह शशिबाला को अपने घर के बाहर दरवाजे पर हाथ से लिखा पर्चा चिपका मिला। जिसमें धमकी भरे शब्दों में लिखा था- ”अरुण तुम बहुत घर-घर तिरंगा बांट रहे हो। तुम्हारा भी सर तन से जुदा कर दिया जाएगा।” पर्चे में नीचे की ओर लिखा था- ISI समर्थक।

इस तरह के दो पर्चे घर के सामने दुकान और एक उसके सामने लगने वाले फास्ट फूड ठेले पर चिपके मिले। इस धमकी के बाद अरुण कुमार के परिवार में खौफ पैदा हो गया है। परिवार घबरा गया है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के लोग जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे और इन तीनों पर्चों को अपने कब्जे में ले लिया है।