रांची। झारखंड सरकार ने राज्य के आठ आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इसका आदेश पुलिस महानिरीक्षक (मानवाधिकार) ने जारी किया।
आदेश में कहा गया है कि आईपीएस का अन्यंत्रण ट्रांसफर-पोटिंग कर देने से कई पद खाली हो गये थे। इसमें पदस्थापन नहीं होने से कार्यों के संपादन और वेतन आदि की निकासी में परेशानी हो रही है।
नियमित पदस्थापन होने तक इन पदाधिकारियों को अपने कार्यों के अतिरिक्त उनके नाम के सामने अंकित कार्यों को देखने का आदेश दिया जाता है।
ये है सूची