विवेक चौबे
गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घटहुआं कला पंचायत के रतनगढ़ गांव की सड़क अत्यंत जर्जर स्थिति में है। साईकल, मोटरसाइकिल और अन्य वाहन तो दूर लोगों को पैदल चलना भी दुर्लभ हो गया है। कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क से उक्त गांव निवासी महेंद्र सिंह के घर तक सड़क की स्थिति ऐसी है कि पता ही नहीं चल रहा कि सड़क में गढ्ढा है या गढ्ढे में सड़क।
वार्ड सदस्य बीपी सिंह ने बताया कि इस सड़क के नीचे नलजल योजना के तहत लोगों को पीने के लिए पानी का पाइप बैठाया गया है, जो गाड़ी के आने जाने से लीक हो गया है। नाली और बरसात का गंदा पानी पाइप के माध्यम से जा रहा है। लोगों को नलजल के माध्यम से स्वच्छ व शुद्ध नहीं बल्कि गंदा पानी पीने को मिल रहा है। इस प्रकार गंदा पानी का उपयोग करने से उक्त गांव के लोग विभिन्न प्रकार के बीमारियों से ग्रस्त व शिकार हो सकते हैं।
उपस्थित दर्जनों लोगों ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण कराने को लेकर पूर्व मुखिया से कई बार गुहार लगाई गई, किन्तु उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगा। सभी ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से उक्त सड़क का निर्माण शीघ्र कराने की मांग की है। मौके पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अमीरका यादव, गोपाल सिंह, विनोद सिंह, रामनाथ विश्वकर्मा, कामेश्वर सिंह, जयप्रकाश सिंह, जयकुमार सिंह, संत कुमार सिंह सहित दो दर्जन से अधिक लोग उपस्थित थे।