जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंगः आतंकियों ने बिहार के मजदूर को मारी गोली, मौके पर ही मौत

अन्य राज्य देश
Spread the love

जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर से अपने नापाक मनसूबों को अंजाम देने के लिए एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी।

मामला घाटी के बांदीपोरा जिले के अजस में स्थित सदुनारा इलाके का है, जहां पर आतंकवादियों ने एक गैर- स्थानीय मजदूर की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी।

आतंकियों ने रात करीब 12.30 बजे मजदूर को काफी करीब से गोली मारी। इसके बाद मजदूर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक मजदूर की पहचान अमरेज पुत्र मोहम्मद जलील के रूप में हुई है, जो बिहार का रहने वाला है। बांदीपुरा में गैर-स्थानीय नागरिक पर आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने हमलावर की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, ये वारदात बांदीपुरा जिले तहसील अजस में सदुनारा गांव में हुई है। मजदूर की पहचान 19 वर्षीय मोहम्मद अमरेज के रूप में हुई है। अमरेज मधेपुरा जिले के बेसाढ़ गांव का रहन वाला था। वह बिहार से यहां मजदूरी करने आया था।