नई दिल्ली। प्रियंका गांधी के बाद अब सोनिया गांधी दोबारा कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। इस बात की जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी है।
उन्होंने बताया कि आज सोनिया गांधी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद सोनिया गांधी अपने घर में आइसोलेट हो गई हैं।
जयराम रमेश ने ट्वीट में बताया कि सोनिया गांधी सरकार द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने घर में आइसोलेट हो गई हैं।
सोनिया गांधी इससे पहले 2 जून को कोरोना संक्रमित मिली थीं। तब नेशनल हेराल्ड केस में ईडी सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए समन जारी कर चुका था। लेकिन तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने कुछ दिनों का समय मांगा था। जिसे ईडी ने स्वीकार भी किया था।
दूसरी ओर सोनिया गांधी से पहले उनकी बेटी प्रियंका गांधी तीन दिन पहले दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव मिलीं। अब सोनिया भी दूसरी बार कोरोना की चपेट में आ गई हैं।
यहां बता दें कि सोनिया गांधी से बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार शाम मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बिहार में महागठबंधन की नई सरकार के गठन के बाद मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई थी।
अब तेजस्वी से मुलाकात के अगले ही दिन सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से तेजस्वी पर भी कोरोना संक्रमित होने का खतरा बन गया है।