रांची। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल द्वारा रक्षा सूत्र सह शाब्दिक रक्षा सूत्र अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत रांची शाखा ने देश की सुरक्षा के लिए तत्पर सैनिकों के लिए कार्यक्रम का आयोजन 9 अगस्त को किया। इस अवसर पर नीरा बथवाल, राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल, राष्ट्रीय संपादिका अलका सरावगी एवं शाखा अध्यक्ष नैना मोर ने ब्रिगेडियर हितेंद्र मराठे (सेना मेडल बार, कमांडर 124 इन्फेंट्री ब्रिगेड) को दुपट्टा ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्हें तिलक लगाया। उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर मंगल कामना की।
शाखा की अन्य सदस्यों ने भी 150 सैनिकों को तिलक कर हाथों से तैयार की गई राखियां बांधी। उनका मुंह मीठा कराया। साथ ही, बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के लिए इको फ्रेंडली राखियां दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट कर्नल रीना झा ने की।
नीरा बथवाल ने बताया कि पूरे राष्ट्र में 19 प्रदेशों में संगठन की 625 शाखाएं हैं, जिसमें 27,000 आजीवन सदस्य हैं। सभी ने सरहद पर तैनात सैनिकों के लिए ढ़ाई लाख राखियां भेजी है। बहनों से राखी बंधवाकर खुशी से पदाधिकारी एवं सैनिकों की आंखें नम हो गई। ब्रिगेडियर हितेंद्र मराठे ने टीम का आभार प्रकट किया। सम्मेलन द्वारा पौधरोपण एवं सैनिकों को ग्रीन रिबन बॉलगाकर अंगदान के लिए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में कर्नल प्रियदर्शी (अमित सेना मेडल), कर्नल एसएन शाहदेव, लेफ्टिनेंट कर्नल अमित क्षेत्री सहित संगठन की रीता केडिया, बबीता नारसरिया, शोभा जाजू, मंजू केडिया, बीना मोदी, रीना सुरेका, मधु सर्राफ, मंजू लोहिया, अनु पोद्दार, अलका अग्रवाल, मंजू मुरारका, उर्मिला पाडिया, प्रीति बंका, अनुपमा राजगढ़िया, लक्ष्मी पाटोदिया, अरुणा गुप्ता, सरिता अग्रवाल, सीमा टांटिया, विद्या अग्रवाल, सुशीला पोद्दार, प्रीति पोद्दार, रीना अग्रवाल, लक्ष्मी जैन, शोभा हेतमसरिया, मधु गर्ग, उषा अग्रवाल, बबीता गोयल, किरण अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल की उपस्थित थे।