लोहरदगा जिला बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष बने प्रमोद पुजारी

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। लोहरदगा जिला बार एसोसिएशन का चुनाव और मतगणना 25 अगस्‍त को संपन्न हुआ। पर्यवेक्षक संजय कुमार विद्रोही की देखरेख में लोहरदगा जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव हुआ। इसमें प्रमोद कुमार पुजारी अध्यक्ष और दीपक कुमार महासचिव निर्वाचित हुए।

वर्ष 2022-24 के लिए जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में 106 में 103 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव संपन्न होने के पश्चात ही मतगणना की गई।

नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ताओं की परेशानियों को प्राथमिकता के साथ दूर करने का ही लक्ष्य है। इनकी सुविधाएं बढ़ाने और समस्याओं को लेकर गंभीरता के साथ कार्य किया जाएगा।