आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। विश्व हिंदू परिषद 58वां स्थापना दिवस मना रहा है। इसके तहत जिले में सभी प्रखंड, पंचायत और गांव में विश्व हिंदू परिषद का विस्तार किया जा रहा है। पूरे जिले में विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर 18 अगस्त से 25 अगस्त तक विभिन्न क्षेत्रों में भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा पाठ आदि कार्यक्रम कर हिन्दू सनातनियों को जागरूक किया जा रहा है।
इस कड़ी में बुधवार को लोहरदगा के कुटमु जेलखाना आदि जगहों पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता और बजरंग दल के सह संयोजक सचिन कुमार के नेतृत्व में संगठन का विस्तार किया गया। देर शाम शास्त्रीनगर मंगलदेव कलोनी स्थित शिवालय में हनुमान चालीसा पाठ और भजन कीर्तन किया गया।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की एक संयुक्त बैठक नगर अध्यक्ष चंदन गोयल की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रांत द्वारा जारी दिशानिर्देश को देखते हुए 25 अगस्त की शाम 4.30 बजे से विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस कार्यक्रम स्थानीय बरवा टोली स्थित कुंजलाल भवन में मनाने का निर्णय लिया गया।
प्रखंड अध्यक्ष सतीश पांडे ने बताया कि विश्व के बिखरे सभी सनातन धर्मावलंबियों को एकसूत्र में बांधने के लिए विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना 1964 में हुई। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन विश्वहिंदू परिषद का स्थापना हुई थी। उसी दिन से पूरे भारतवर्ष में जन्माष्टमी के दिन से लगातार 20-25 दिनों तक स्थापना दिवस मनाया जाता है।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता और बजरंग दल के सह संयोजक सचिन कुमार के नेतृत्व में कमेटी का विस्तार किया गया।
जोरी पंचायत वार्ड 14 जेलखाना कुटनो के विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अमन उरांव, मंत्री संदीप उरांव, बजरंग दल संयोजक अनिल उरांव, सह संयोजक मिथुन उरांव, मातृशक्ति जीरामणि उराईन, दुर्गा वाहिनी राजमणि उरांव, सह दुर्गा वाहिनी शांति उरांव को बनाया गया।