मुस्लिम समाज ने छत्तीसगढ़ की पहली महिला लेफ्टिनेंट वंशिका पांडे का किया सम्मान

अन्य राज्य देश
Spread the love

हेमंत वर्मा

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। शहर में पली-बढ़ी वंशिका पांडे को विगत 30 जुलाई को चेन्नई स्थित प्रशिक्षण अकादमी की पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट की पदवी से विभूषित किया। भारतीय थल सेना में छत्तीसगढ़ की पहली महिला लेफ्टिनेंट बनने पर सुश्री वंशिका पांडे को मुस्लिम समाज ने सम्‍मानित किया। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर समाज के हाजी तनवीर अहमद और सैय्यद अफजल अली ने कहा कि यह बहुत गौरवांवित और फक्र की बात है कि हमारे शहर की बेटी वंशिका पांडे ने संस्कारधानी नगरी सहित पूरे समस्त प्रदेश और का मान बढ़ाया है। देश में राजनांदगांव का नाम रोशन किया है। उनकी यह सफलता प्रदेश की लाखों युवतियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी।

इस अवसर पर हाजी तनवीर अहमद, अब्दुल रज्ज्जाक बड़गुजर, हाजी मंसूर अंसारी, रसीद भाई बेरिंग, सैय्यद अफजल अली, नईम भाई फर्नीचर, आसिम अहमद, राजा खान, जलालुद्दीन निर्वाण, अब्दुल कादिर भाई, शोहेल रजवी, फजल निर्वाण, शानू मेडी, राजू कुरैशी, रेहान कुरैशी मौजूद थे।

मुख्‍य अतिथि होगी वंशिका पांडे

मोहद्दिस-ए-आजम मिशन स्कूल-पेंड्री में 15 अगस्त को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण होगा। लेफ्ट. वंशिका पांडे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी। ध्वजारोहण के बाद स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। स्कूल के संस्थापक हाजी हसन अली ने बताया कि पिछले 24 सालों से सफलतापूर्वक यह संचालित हो रहा है। मोहिद्दीस-ए-आजम मिशन स्कूल के सदर (अध्यक्ष) हाजी तनवीर अहमद ने कहा कि शहर की यही एकमात्र स्कूल है, जहां सभी धर्मों के बच्चों को शिक्षा, स्कूल ड्रेस, किताबें, दोपहर का भोजन एवं वाहन सुविधा सभी बिल्कुल मुफ्त है।