रांची। मॉनसून टर्फ झारखंड के पश्चिम सिंहभूम से होकर गुजर रहा है। वहां से वह उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है। तीन दिन राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश होगी। यह जानकारी रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने 22 अगस्त को दी।
कल 23 से बारिश में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। राज्य में कई जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी। 24 अगस्त को बारिश में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। राज्य के लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी।
25 अगस्त को राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। 26 अगस्त को बारिश में कमी दर्ज की जाएगी। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
23 अगस्त को राज्य के कई जिलों में गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है। धूप की वजह से गरजने वाले बादल हैं। इसके कारण इसकी आशंका अधिक है।