इन खूबियों के साथ बाजार में उतरी मारुति सुजुकी की नई एसयूवी ग्रैंड विटारा

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित प्रेमसंस मोटर नेक्सा शोरूम में मारुति‍ सुजुकी की नई एसयूवी ग्रैंड विटारा की लॉचिंग 16 अगस्‍त को हुई। नई गाड़ी में कंपनी ने कई बेहतरी फीचर्स शामिल किए हैं। अब तक इसकी 350 बुकिंग हो चुकी है। सितंबर के अंत से डिलीवरी शुरू हो जाएगी। प्रेमसंस मोटर के सीएमडी पुनीत कुमार पोद्दार, डायरेक्टर अवध पोद्दार रीजनल मैनेजर सोमांश बंसल, जेनरल मैनेजर विवेक कुमार गुप्ता ने संयुक्‍त रूप से इसे लॉन्‍च किया।

जेनरल मैनेजर ने बताया कि ग्रैंड विटारा SUV की एक नई नस्ल है। पैनोरमिक सनरूफ, हवादार सीट, प्रीमियम लैदर क्राफ्टेड डॅशबोर्ड, वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो में ग्राहक किसी भी एसयूवी के सबसे प्रीमियम इंटीरियर में होंगे। इसमें 6 एयरबैग, ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ क्लास लीडिंग सेफ्टी मिलेगी।

इसमें पौराणिक ऑफ-रोडिंग कौशल के साथ ऑल ग्रिप लाए हैं, जिससे सबसे कठिन इलाकों में आराम से चलेगी। शार्प 3-पॉइंट एलईडी डीआरएल BI Function टर्न लॅप और नई ग्रिल के साथ यह मजबूत लुक देता है। मशीनी फिनिश 17 इंच अलॉय व्हील और 205 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ यह awestruck साइड व्यू देता है। सभी नए एलईडी कनेक्टेड टेल लैंप के साथ यह हॉटेस्ट रियर व्यू देगा।

डायरेक्टर अवध पोद्दार ने कहा ग्रैंड विटारा को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह है। अब तक बुकिंग रिस्पांस भी काफी अच्छा है। फेस्टिव सीजन में समय से डिलीवरी पाने के लिए कस्टमर जल्द से जल्द बुकिंग करना चाह रहे हैं।