निदेशक से वार्ता के बाद झामुमो का 2 अगस्‍त को सीआईपी घेराव कार्यक्रम स्‍थगित

झारखंड
Spread the love

रांची। निदेशक से वार्ता के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा कांके प्रखंड समिति ने 2 अगस्‍त के प्रस्‍तावित सीआईपी घेराव कार्यक्रम को स्‍थगित कर दिया। यह जानकारी प्रखंड अध्‍यक्ष जोवद अख्‍तर अंसारी ने दी। उन्‍होंने कहा कि वार्ता सकारात्‍मक रही।

अंसारी ने बताया कि 23 जुलाई, 2022 को स्थानीयों की नियुक्ति के लिए सीआईपी प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था। इसमें मांग की गई थी कि विज्ञापन (संख्या 73, दिनांक 21/09/ 2021) द्वारा की जा रही नियुक्ति में स्थानीय को प्राथमिकता देते हुए नौकरी दी जाए, अन्यथा पार्टी बाध्‍य होकर होकर 2 अगस्त, 2022 से उग्र आंदोलन करेगी।

प्रखंड अध्‍यक्ष के मुताबिक इस दिशा में पहल करते हुए सीआईपी प्रशासन ने मोर्चा के नेताओं को 1 अगस्त, 2022 को वार्ता के लिए बुलाया। वार्ता के दौरान सीआईपी के निदेशक डॉक्टर बी दास ने बताया कि उक्त बहाली में स्थानीय बेरोजगारों को बैकलॉग के आधार पर प्राथमिकता देने के लिए दिल्ली के उच्चाधिकारियों को लिखित रूप से मांग पत्र के साथ अपनी टिप्पणी भेज दी गई है। इंतजार करें। जब ऊपर से निर्देश आएगा, तब निश्चित रूप से बैकलॉग के आधार पर स्थानीय को इसका लाभ मिलेगा।

वार्ता के बाद मोर्चा द्वारा 2 अगस्त, 2022 को प्रस्‍तावित सीआईपी घेराव के कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। वार्ता में कांके प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम, केंद्रीय समिति सदस्य समनुर मंसूरी, जिला समिति के पदाधिकारी सोनू मुंडा, मोहम्मद चांद, मोहम्मद साहबउद्दीन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।