रांची। जैन महिला जागृति ने सिमलिया स्थित टीएमपी फैक्ट्री में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधरोपण सह पिकनिक का आयोजन किया। मुख्य अतिथि सिमलिया पंचायत की मुखिया श्रीमती फुलमनी देवी थी। मुखिया का स्वागत संस्था की अध्यक्षा श्रीमती मंजुला विनायका, मंत्री प्रतिभा बड़जात्या और कोषाध्यक्ष स्मिता पांड्या ने उपहार और पौधे भेंट देकर किया।
जैन महिला जागृति की मंत्री प्रतिभा बड़जात्या ने देशवासियों को आजादी का अमृत महोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी। इसी कार्यक्रम के तहत संस्था के सदस्यों द्वारा पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम में मोनिका छाबड़ा, विनीता गंगवाल, मेघा गंगवाल, सरोज पांडया, ज्योति छाबड़ा, सोनिया छाबड़ा, पदम छाबड़ा, मनीष छाबड़ा सहित सभी सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया।