रांची। एजुकेशन नॉलेज ट्रेनिंग एंड अवेयरनेस (एकता) वेलफेयर सोसाइटी ने रांची के कांके स्थित मिल्लत कॉलोनी में पुस्तकालय खोला। इसका उदघाटन सीआइपी के निदेशक डॉ बासुदेव दास ने 28 फरवरी को किया।
कार्यक्रम में कांके क्षेत्र के 10वीं और 12वीं जैक, सीबीएसइ व आईसीएसई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में सब्बीर अंसारी, राधीका रानी, फैसल अमीन, हम्मबल इमाम और सफीउल्लाह सहित अन्य 42 बच्चों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ बासुदेव दास ने बच्चों में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता लाने की बात कही। कांके बीडीओ शीलवंत भट्ट, सीओ दिवाकर सी द्विवेदी, थाना प्रभारी बृजकुमार ने एकता वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गरीब छात्रों के लिए नि:शुल्क पुस्तकालय, नि:शुल्क कोचिंग आदि कार्यों की सराहना की।
इस मौके पर बीएयू के वानिकी संकाय के पूर्व डीन अहमद सिद्दीकी, अध्यक्ष तारीक वजीह, हाजी अब्दुल रहमान, सचिव सैयद जफर इमाम, स्वालेहा कादरी, जावेद अख्तर, नफीस अख्तर, मौलाना सफीउल्लाह, मो इब्राहिम हुसैन, अफरोज आलम, डॉ तनवीर अख्तर, इम्तियाज खान सहित अन्य उपस्थित थे।