रांची। एसिड अटैक में घायल चतरा निवासी बच्ची को एयर एंबुलेंस के माध्यम से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट किया गया। उसके परिजन को एक लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद एसिड अटैक में घायल चतरा निवासी बच्ची के परिजनों को एक लाख रुपये की सहायता राशि सौंपी गई।
चतरा उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर उक्त राशि से संबंधित चेक रिम्स में इलाजरत बच्ची के परिजनों को सौंपा।
मुख्यमंत्री के आदेश के उपरांत बच्ची को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया है।