किसान उत्पादक संगठनों को एक सप्‍ताह में मिलेगा बीज उठाने का लाईसेंस

झारखंड कृषि
Spread the love

  • योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया गया प्रेरित

रांची। रांची जिला कृषि पदाधिकारी एवं मार्ट ग्लोबल मैनेजमेंट साल्यूशन (सीबीबीओ) के संयुक्त प्रयास से कृषकों को जागरूक करने के लिए किसान गोष्ठी का आयोजन रांची जिला कृषि कार्यालय सभागार में एक अगस्‍त को किया गया। इसमें एफपीओ डायरेक्टर्स एवं उनके सदस्य किसानों ने भाग लिया। कृषि मंत्रालय के दिशा-निर्देश के अनुरूप 10,000 किसान उत्पादक संगठनों का गठन और संवर्धन किया जाना है।

कार्यक्रम में राज्य और केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं यथा बीज वितरण, झारखंड राज्य फसल राहत योजना, किसान सम्मान निधि, केसीसी, ड्रिप सिचाई, किसान उत्पादक संगठन के लिए बीज,उर्वरक एवं कीटनाशी लाईसेंस के संदर्भ में जानकारी दी गई। बताया गया कि किस प्रकार विभागीय योजनाओं से किसानों को लाभांवित किया जा सकता है। किसान उत्पादक संगठनों को उपरोक्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।

उपस्थित सभी FPOs ने विभागीय बीज के उठाव पर अपनी सहमति दी। इस क्रम जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि आवेदन दे। एक सप्ताह में लाईसेंस निर्गत कर दि‍या जाएगा।

FPOs के सभी किसान सदस्यों को फसल राहत में निबंधन कराने की सलाह दी गयी, ताकि नुकसान होने पर इसका लाभ मिल सके। सभी को केसीसी ऋण के लिए भी प्रेरित किया गया। विभाग की तरफ से गोष्ठी में आए हुए किसानों को सब्जी बीज का वितरण भी किया गया।

उक्त जागरुकता अभियान में अग्रणी रांची जिला बैंक प्रबंधक, जिला कृषि कार्यालय से संजय सिंह, प्रदीप सरकार एवं मार्ट ग्लोबल, झारखंड के राज्य समन्वयक जितेद्र राय, टीम के साथ साथ बुड़मु, रातू ओरमांझी, बेड़ो, नगड़ी के किसान उत्पादक संगठनों के डायरेक्टर और किसान मौजूद थे।

1 thought on “किसान उत्पादक संगठनों को एक सप्‍ताह में मिलेगा बीज उठाने का लाईसेंस

  1. Great. Indeed it will help farmers to come front to access department schemes. Such kind of frequent meeting between officers and farmer institutions will bring motivation and awareness in the farmers.

Comments are closed.