जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव 25 अगस्त को, कल आश्रितों को दी जाएगी राशि

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव 25 अगस्त, 2022 को होना तय है। चुनाव में खड़े प्रत्‍याशी जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। जीत के लिए हर तरह का हथकंडा अपना रहे हैं। उधर, कल मृतक अधिवक्‍ता के आश्रितों को सहायता राशि दी जाएगी।

सोच समझकर करें वोट का प्रयोग

संघ के सचिव अजय कुमार ने सभी अधिवक्ताओं से अपील की कि वे अपना कीमती एवं बहुमूल्य वोट सोच समझकर दें, ताकि अधिवक्ता संघ के विकास एवं अधिवक्ताओं के वेलफेयर को ध्यान में रखते हुए काम कार्य करें। संघ को समय देने वाले अधिवक्ताओं को ही वोट दें। दिगभ्रमित करने वालों के बहकावे में नहीं आयें। अपने बहुमूल्य वोट का सदुपयोग करें।

आश्रितों को दिए जाएंगे 4.50 लाख रुपए

लोहरदगा अधिवक्ता संघ के राणा चौक निवासी अधिवक्ता सदस्य भोला प्रसाद अग्रवाल का निधन मंगलवार को हो गया। अधिवक्ता वेलफेयर ट्रस्टी कमेटी द्वारा मृतक की पत्नी उर्मिला देवी को 2 लाख 25 हजार और पुत्र मनीष कुमार को 2 लाख 25 हजार रुपए का चेक 24 अगस्त को अधिवक्ता भवन दिया जाएगा। इसमें अधिवक्ता संघ की कार्यकारणी के सदस्‍य भी शामिल रहेंगे।