धनबादः राज्यपाल रमेश बैस ने दीक्षांत समारोह में 1978 छात्रों को दीं डिग्रियां, कही ये बात

झारखंड
Spread the love

धनबाद। शनिवार को धनबाद के आईआईटी आईएसएम के 41 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर छात्रों को राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ समाज निर्माण में भी तत्पर रहना चाहिए।

विद्यार्थियों को नजदीक के गांव और बस्ती में जाकर समय बिताना चाहिए और ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास करना चाहिए। उनकी समस्याएं जानने का प्रयास कर अपनी तकनीक, सोच और शोध के माध्यम से उसे दूर करने का प्रयास करना चाहिए।

आईआईटी आईएसएम इस दायित्व को भलीभांति निभा रहा है। संस्थान अपनी वैज्ञानिक सोच और तकनीक का प्रयोग कर आदिवासियों को तकनीकी रूप से दक्ष करने का काम कर रहा है। इस मौके पर सत्र 2020 के 1978 छात्रों को डिग्री दी गई। 2020 बैच के 59 छात्रों को इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल दिया गया।

राज्यपाल ने कहा कि जामताड़ा जिले के आदिवासियों पर विशेष ध्यान देकर वैज्ञानिक समझ विकसित करने का काम किया जा रहा है, ताकि उनके जीवन में बदलाव लाया जा सके। यह एक अच्छी पहल है। राष्ट्रीय लक्ष्य प्राप्त करने के साथ मानवता की भलाई करना भी सबका उद्देश्य होना चाहिए।

जिम्मेदार नागरिक बनने में शिक्षा का प्रमुख योगदान है, परंतु सभी को समाज के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों को निभाना चाहिए। राष्ट्र निर्माण के साथ समाज निर्माण में भी तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है। इसमें सभी की सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए और मेक इन इंडिया पर जोर होना चाहिए। नए भारत के सपने को साकार करें। अपने करियर में सफल हों। आपकी सफलता देश की सफलता है।

सत्र 2020 के 1978 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। इसमें बीटेक, एमटेक, एमएससी टेक, एमबीए एवं पीएचडी छात्र शामिल थे। 2020 बैच के 59 छात्रों को इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल दिया गया। आईआईटी आईएसएम के समारोह में शिरकत करने के बाद राज्यपाल सिम्फर गेस्ट हाउस पहुंचे। वहां अल्प अवधि के लिए विश्राम करने के बाद वे सिम्फर के सभागार पहुंचे।

वहां बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। इस क्रम में सड़क मार्ग से धनबाद आगमन पर राज्यपाल को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह, उपविकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता ने राज्यपाल का स्वागत किया।