डीडीसी ने कम प्रगति वाली पंचायत के ग्राम रोजगार सेवक का रोका वेतन

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। उप विकास आयुक्त सह मनरेगा की जिला कार्यक्रम समन्वयक गरिमा सिंह ने कुडू प्रखंड के सभाकक्ष में 13 अगस्‍त को समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्‍होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और पीएम-किसान योजना पर चर्चा की।

डीडीसी ने मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी योजना की पिट फिलिंग का काम 2 दिनों में पूरा करने का आदेश दिया। साथ ही मनरेगा श्रमिकों को आधार प्रविष्टि एवं जॉब कार्ड सत्यापन का कार्य शत प्रतिशत पूरा करने का आदेश दिया।

गरिमा सिंह ने सबसे कम प्रगति वाले 3-3 पंचायत के ग्राम रोजगार सेवक का मानदेय स्थगित रखने का आदेश दिया। अगले 2 दिनों में जिस पांच पंचायत की प्रगति कम पाई जाती है, उन्हें डीआरडीए कार्यालय में प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने का भी निर्देश दिया गया। मनरेगा अंतर्गत छोटी’छोटी लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया।

समीक्षा बैठक में कुड़ू प्रखंड विकास प्राधिकारी, लोहरदगा परियोजना पदाधिकारी, पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के जिला समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, बीएमपी, जेएसएलपीएस किस्को, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सभी जनसेवक, सभी पंचायत सचिव एंव सभी ग्राम रोजगार सेवक मौजूद थे।