झारखंड में 7 सुलभ शौचालय कॉम्प्लेक्स बनाएगी कोल इंडिया

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। कोल इंडिया लिमिटेड झारखंड के चार जिलों में अपनी अनुषंगी कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के कार्यस्थलों के समीप 7 सुलभ शौचालय कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराएगी। कोल इंडिया और सुलभ इंटरनैशल ने इस कार्य के लिए कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में गुरुवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत किए गए। इस अवसर पर कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल एवं सुलभ इंटरनैशनल के संस्थापक डॉ बिंदेश्वर पाठक उपस्थित थे।

ये सुलभ शौचालय कॉम्प्लेक्स चतरा जिले के टंडवा एवं चतरा, लातेहार जिले के बालुमाथ एवं टोरी, बोकारो जिले के फुसरो बाजार में और रामगढ़ जिले के रामगढ़ बस स्टैंड एवं रजरप्पा में बनेंगे। प्रत्येक सुलभ शौचालय कॉम्प्लेक्स में स्नान एवं यूरिनल की सुविधा सहित 8 अलग-अलग शौचालय होंगे। इनमें 5 शौचालय पुरुषों के लिए, 2 महिलाओं और 1 शौचालय दिव्यांगों के लिए होगा।

इन सुलभ शौचालयों से खासकर उन दैनिक एवं गरीब कामगारों को सुविधा उपलब्ध हो पाएगी, जो इससे वंचित हैं। साथ ही, जरूरतमंद महिलाओं को सुरक्षित शौच की सुविधा भी मिल पाएगी।