अलर्ट जारी, झारखंड में 13 और 14 अगस्‍त को भारी बारिश

झारखंड मौसम
Spread the love

रांची। झारखंड में 13 और 14 अगस्‍त को भारी बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर रांची मौसम केंद्र ने 10 अगस्‍त को अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक आने वाले छह दिनों तक बारिश होती रहेगी। तापमान मे कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।

16 अगस्‍त तक ये स्थिति

11, 13, 14, 15 और 16 अगस्‍त को राज्‍य में लगभग सभी स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

12 अगस्‍त को राज्‍य में कई स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की उम्‍मीद है।

यहां भारी बारिश संभव

13 अगस्‍त को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, रांची, बोकारो, गुमला, खूंटी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

14 अगस्‍त को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, रांची, बोकारो, गुमला, खूंटी, हजारीबाग, रामगढ़, लातेहार, कोडरमा, लोहरदगा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है।