पत्नी ने पीएम मोदी और सीएम योगी का किया समर्थन, पति ने दे दिया तीन तलाक और फिर…

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। चौंकाने वाली खबर उत्तर प्रदेश से आयी है। मुरादाबाद शहर में तीन तलाक देने का अजब मामला सामने आया है, जबकि सरकार पहले ही इसे गैरकानूनी घोषित कर चुकी है।

पत्नी का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समर्थन करने पर उसके पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच रही है। पीड़िता की शिकायत के बाद एसएसपी ने मामले में कोतवाली थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

मुरादाबाद के थाना कोतवाली की रहने वाली शना इरम ने बताया कि उसकी शादी दिसंबर 2019 में मो. नदीम से हुई थी। वह कोतवाली के पीरजादा इलाके का निवासी है।

पीड़िता ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ननद और ननदोई ने उत्पीड़न शुरू कर दिया और इसकी खास वजह मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) और प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) का समर्थन है।

महिला ने आरोप लगाया कि इसी वजह से ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। पीड़ित महिला ने इस मामले में 3 मार्च को एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसकी अब पुलिस जांच कर रही है।

इस मामले में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। एक महिला द्वारा अपने पति और ससुरालवालों पर आरोप लगाया गया है। एसपी ने बताया कि विशेष रूप से इस मामले में धारा 376 और 511 के तहत केस दर्ज किया गया है।

एसपी के मुताबिक, महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि ससुराल वालों ने उसका उत्पीड़न इसलिए किया क्योंकि वो एक पार्टी विशेष, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी को वोट दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करके गिरफ्तारी की जाएगी।