पश्चिम बंगालः सीएम ममता बनर्जी के इस विधायक को भी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत भेजा नोटिस

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार की मुश्‍किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। श‍िक्षक भर्ती घोटाले में नाम आने के बाद वाण‍िज्‍य मंत्री पार्थ चटर्जी जेल में हैं और उन्‍हें सभी पदों से हटा दिया गया है।

उधर उनकी नजदीकी अर्पिता मुखर्जी भी जेल में हैं, जिनके ठिकानें से अब तक 50 करोड़ रुपए से ज्‍यादा कैश बरामद हो चुका है।

विधायक मानिक भट्टाचार्य के बाद अब कृष्‍ण कल्‍याणी पर ईडी का श‍िकंजा कसता दिख रहा है। टीएमसी के विधायक कृष्ण कल्याणी की कंपनी कल्याणी सॉल्वेक्स प्राइवेट लिमिटेड को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के तहत नोटिस भेजा गया है।

ये मामला टीवी चैनलों को दिए गए विज्ञापन से जुड़ा है। कृष्णा कल्याणी इस कंपनी के चेयरमैन हैं।

कृष्‍णा कल्‍याणी रायगंज से विधायक हैं उत्‍तरी दिनाजपुर स्‍थ‍ित कल्‍याणी सॉल्‍वेक्‍स कंपनी के चेयरमैन हैं। ईडी ने उन्‍हें 25 जुलाई को नोटिस जारी किया। उनके मामले से जुड़े दस्‍तावेज मांगे गये हैं।

लेटर के मुताबिक, ये मामला कोलकाता टेलीविजन चैनल्स और रोज टीवी को दिए गए विज्ञापनों से संबंधित है। ममता बनर्जी सरकार ने 28 जुलाई को पार्थ चटर्जी को उनके सभी मंत्री पद से हटाने के कुछ घंटों बाद अभिषेक बनर्जी ने उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया और उन्हें तृणमूल कांग्रेस से निलंबित कर दिया।

चटर्जी की गिरफ्तारी और अर्पिता मुखर्जी के आवासों से भारी मात्रा में नकदी की जब्ती को लेकर एक बड़ा राजनीतिक विवाद छिड़ गया है।