देहरादून। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता शीघ्र लागू किया जाएगा। इसकी तैयारी राज्य सरकार कर रही है। इसके लिए कमेटी बनाई गई है। कमेटी जलसुझाव लेगी। इसके बाद इसे लागू करने के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नई दिल्ली में उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता उत्तराखंड में लागू करने के लिए हमने जनता के सामने आम चुनाव से पहले संकल्प रखा था। इस पर बनाई गई कमेटी ने काम करना शुरू कर दिया है। पहली बैठक हो गई है।
धामी ने कहा कि इसपर जनसुझाव लिए जाएंगे। उसके बाद ड्राफ्ट बनाकर सरकार इसे लागू करेगी। हमने 6 महीने का समय रखा है। कमेटी की पहली बैठक हो गई है। अन्य बैठक भी होंगी। जनसुझाव लेने के बाद कमेटी ड्राफ्ट बनाएगी, उसको लागू करेंगे।