- बेहतर कल को आकार देने के लिए छात्रों की भूमिका अहम
रांची। शहर के बच्चों की तुलना में अपने आप को खड़ा करना एक चुनौती है। इन चुनौतियों को हमारे ग्रामीण परिवेश से आने वाले छात्रों ने स्वीकार कर एक उदाहरण पेश किया है। तमाम बाधाओं के बावजूद क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों ने कामयाबी की नई कहानी लिखी है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। लेकिन हमें यहीं नहीं रुकना है। यह महज एक पड़ाव है। हमें और आगे जाना है। अपनी खुद की पहचान स्थापित करनी है।
बेहतर कल को आकार देने के लिए छात्रों की भूमिका अहम है। झारखंड के छात्रों में अपार क्षमता है। उनमें हर दिन नया सीखने, आगे बढ़ने और समाज के हालात बदलने की ललक है। उक्त बातें झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सिल्ली के विधायक सुदेश कुमार महतो ने पॉलीटेक्निक कॉलेज, सिल्ली में आयोजित विधानसभा स्तरीय मेधा प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कही।
महतो ने कहा कि नये मुकाम को पाने के लिए आप नये नजरिये से सोचें। नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ें। कुछ ऐसा करें, जो आपके लिए, परिवार, दोस्तों और समुदाय में परिवर्तन की नई पहल बने। छात्र हमेशा यह ध्यान रखें कि आप अपने छोटे और प्रभावशाली कदमों के साथ समाज में बदलाव की नींव रख सकते हैं।
गूंज परिवार की ओर से पॉलीटेक्निक कॉलेज, सिल्ली में विधानसभा स्तरीय मेधा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में परचम लहराने वाले छात्रों को सुदेश कुमार महतो ने सम्मानित किया। समारोह में उपस्थित सभी प्रतिभावान छात्रों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र, बैग और हर प्रखंड के टॉपर छात्रों को टैब देकर सम्मानित किया गया।
मेधा प्रतिभा सम्मान समारोह में गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो, रांची विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार मुकुंद चंद्र मेहता, सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड के बीडीओ, बीईओ समेत शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।