सुविधा के लिए सड़क बनाने की लगाई थी गुहार, विधायक मद से बनते ही बढ़ी परेशानी

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। लोगों ने सुविधा के लिए सड़क बनाने की गुहार विधायक प्रतिनिधि से लगाई थी। विधायक मद से सड़क बनते ही मुहल्‍लेवासियों की परेशानी बढ़ गई। यह मामला लोहरदगा शहर के बीआईडी मुहल्ला का है। स्‍थानीय लोगों ने उपायुक्‍त सहित अन्‍य अधिकारियों को पत्र भेजकर सड़क निर्माण की जांच कराने और परेशानी कम करने की गुहार लगाई है।

स्‍थानीय लोगों ने लिखा है कि बीआईडी मुहल्ला के समीप गोयल मेडिकल के ठीक बगल की गली में पहले कच्ची सड़क थी। मुहल्ला के लोगों ने आपसी सहयोग से मोरम गिराकर सड़क बनाई थी। इस बीच मंत्री रामेश्वर उरांव के प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल से सड़क और नाली निर्माण कराने का आग्रह किया। उन्हें आवेदन दिया। उन्होंने पहल करते हुए विधायक मद से उक्त सड़क का निर्माण कार्य कराया। यह हमारे लिए सुखदायी होने की जगह कष्टदायी हो गया है।

मुहल्‍ले के लोगों ने लिखा है कि सड़क निर्माण हुए एक महीना भी नहीं हुआ है। सड़क बनाने में गंभीर अनियमितता बरती गई है। शर्तो के अनुरूप सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। ढलाई कही चार इंच, कहीं तीन इंच तो कही दो इंच से ज्यादा नहीं किया गया है। सड़क भी उंची नीची बना दी गई है। सड़क किनारे नाली निर्माण भी नहीं किया गया है। इसकी सत्यता की जांच स्थल भ्रमण कर करायी जा सकती है। सड़क निर्माण के समय कोई भी विभागीय इंजीनियर मौजूद नहीं था।

लोगों के मुताबिक सड़क निर्माण के समय ठेकेदार से गुणवत्तायुक्‍त काम करने के लिए बोला गया था। उसने हमारी एक नहीं सुनी। उलटे बोला कि मंत्री के प्रतिनिधि ने काम लिया है और जैसे तैसे सड़क बनाकर चला गया। अब हालत यह है कि हल्की बरसात में भी सड़क नाला बन जा रही है। लोगों का चलना तक मुश्किल हो गया है। महिलाओं की इज्‍जत पर बन आई है।

स्‍थानीय लोगों के मुताबिक इस बाबत कई बार मौखिक रूप से सड़क निर्माण कराने वाले मंत्री के प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल को बोला गया। उन्‍होंने कहा कि सड़क निर्माण हो गया है, अब कुछ नहीं हो सकता है। हमेशा डर लगा रहता है कि बरसात में कोई सांप बिच्छू या कुछ और जानवर घर में नहीं घुस जाए।

स्‍थानीय महिलाएं रीना देवी, सुनीता देवी, रीता देवी, सुनीता अग्रवाल सहित अन्‍य ने इस सड़क को तत्काल सुधारने के साथ इसकी गुणवता की भी जांच कराने की मांग की है। सड़क पर जमा हो रहे पानी से निजात दिलाने की फरियाद भी की है। ऐसा ही पत्र डीडीसी, एसडीओ, नगर पालिका के कार्यपालक पदाधिकारी को भी दिया गया है।