जमशेदपुर। टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिवीजन ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ट्रांस कर्मचारियों के लिए पहली बार ट्रैक एंड फील्ड मीट का आयोजन 27 जुलाई को किया। अपनी तरह के इस पहले एथलेटिक्स कार्यक्रम का आयोजन भारत रत्न जेआरडी टाटा की 118वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया गया, जो 29 जुलाई को है।
एथलेटिक्स मीट में 52 ट्रांस कर्मचारियों ने भाग लिया। इसमें 100 मीटर दौड़, 100 मीटर डायरी बैलेंस रेस, 100 मीटर ड्रिब्लिंग बॉल रेस, वॉलीबॉल थ्रो, 4×100 मीटर रिले शामिल थे।
आशीष कुमार, हेड स्पोर्ट्स, टाटा स्टील ने मीट का उद्घाटन किया, जबकि ओलंपियन आनंद मेनेजेस ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया।
दीपा वर्मा, चीफ एचआरबीपी (कॉर्पोरेट फंक्शन्स) समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि थीं; उन्होंने विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
संजीव कुमार और उनकी टीम के एथलेटिक्स प्रशिक्षु सदस्यों ने पूरी मीट की अध्यक्षता की, वहीं विभूति अदेसरा, सरोज लकड़ा, रेणु भादुरिया, आर पवन कुमार, सतीश सिंह, टीवी राव, अजीत सिंह और एम शंकर राव जैसे खेल विभाग टीम के अन्य सदस्य भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।