- बीडीओ ने की समीक्षा, टारगेट पूरा नहीं करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई
योगेश कुमार पांडेय
जमुआ (गिरिडीह)। बीडीओ अशोक कुमार ने सप्ताहिक समीक्षा मंगलवार की। उक्त बैठक में नहीं आने वाले आधे दर्जन से अधिक कर्मियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। मौके पर प्रखंड की सभी पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं सभी बीएफटी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बीडीओ ने सभी कर्मियों को प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में इस वर्ष प्रारंभ हुए 140 बिरसा मुंडा आम बागवानी की योजना में गड्ढे की खुदाई, उसकी भराई एवं ट्रेंच कटिंग के अलावे शत प्रतिशत बागवानी का घेराव करने का निर्देश दिया। प्रखंड की सियाटांड पंचायत में अब एक एक भी बागवानी की योजना संचालित नहीं होने के कारण संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं कनीय अभियंता को शो कॉज करते हुए एक दिन का वेतन/मानदेय स्थगित करने का आदेश दिया।
बीपीओ को निर्देश दिया कि सभी बागवानी में पौधा खाद एवं अन्य सामग्री शीघ्र उपलब्ध कराएं। बीडीओ ने कहा की हर हाल में 15 अगस्त तक सभी पौधा लग जाए। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले लेखा सहायक का एक दिन का मानदेय स्थगित रखने, आधार कार्ड इंट्री एवं जॉब कार्ड वेरिफिकेशन में टारगेट नहीं पाने वाले आधे दर्जन कर्मियों का भी एक एक दिन का मानदेय स्थगित रखने का निर्देश दिया गया।
बीडीओ कुमार ने कहा की बागवानी में इमारती पौधे संबंधित प्रखंड में जेएसएलपीएस द्वारा संचालित दीदी बगिया से प्राप्त करें। पंचायतों में निर्माणाधीन कूपों को दो दिनों में पूर्ण करने का भी निर्देश दिया। प्रत्येक गुरुवार को पंचायतस्तरीय कर्मियों के साथ रोजगार दिवस मनाने, बिना साइन बोर्ड का कोई भी स्कीम प्रारंभ नहीं करने, पीएम आवास योजना में मनरेगा लेबर की मजदूरी भुगतान करने के निर्देश दिये।
बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि पंचायतों में संचालित पीएम आवास को टारगेट के अनुसार संबंधित पंचायतों के कर्मी प्रथम एवं द्वितीय चरण का जियो टैग कर शीघ्र पूर्ण करें।
मौके पर बीपीओ जागेश्वर दास एवं संजय चौधरी, सहायक अभियंता सुभाष दास, प्रभारी कृषि पदाधिकारी नित्यानंद चौधरी, पीएम आवास के बीसी सुधीर कुमार सहित पंचायत सचिव नूनूलाला दास, दिनेश हाजरा, धर्मदेव राय, केदार राय, जयराज विश्वकर्मा, रामशरण यादव, जनसेवक रेनू यादव, अनिल गोस्वामी, कनीय अभियंता शशांक सौरव, युधिष्ठिर मंडल, खुर्शीद अंसारी, नरेश दास, उत्तम रजक, सोनी कुमार, रोजगार सेवक सुरेश वर्मा, याकूब अंसारी, शाहनवाज आलम, मुफ्ती जमीरउद्दीन, बिपिन कुमार, हाफिज जमालुल कादरी, मो इकबाल, बिपिन कुमार, राजेश कुमार सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।