आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका को मिलेगा नया राष्ट्रपति, चुनाव 20 जुलाई को

दुनिया
Spread the love

श्रीलंका। बड़ी खबर श्रीलंका से है।आर्थिक संकट के बीच नए राष्ट्रपति के चुनाव की तारीख का एलान कर दिया गया है।

श्रीलंकाई मीडिया ने स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई तक नामांकन किए जा सकेंगे। इसके बाद 20 जुलाई को इस पद के लिए वोटिंग होगी।

यहां बता दें कि पिछले दिनों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद राष्ट्रपति ने 13 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया था।

स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने बीबीसी को बताया कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने देश छोड़ दिया है। वह एक पड़ोसी देश में हैं। वह बुधवार तक देश लौट आएंगे।