गोस्सनर कॉलेज के मास कॉम के विद्यार्थियों की बनाई फिल्म की हुई स्क्रीनिंग

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। गोस्सनर कॉलेज के मास कॉम विभाग में सेमेस्टर 4 के विद्यार्थियों की बनाई शॉर्ट फिल्म ‘एस्टर्न’ की स्क्रीनिंग शुक्रवार को हुई। स्क्रीनिंग की शुरुआत प्रो अनुज कुमार ने की। उन्होंने फिल्म निर्माण के विभिन्न तत्वों को बताया। वर्तमान में युवाओं को पसंद आने वाली फिल्मों के विषयों पर चर्चा की। शॉर्ट फिल्म की विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।

एस्टर्न एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इसके निर्देशक और लेखक वैभव एवं विश्वजीत हैं। उन्‍होंने फिल्म में मुख्य किरदार भी निभाया है। कैमरा विवेक, दीपाली द्वारा किया गया है। म्यूजिक रोहित का है। एडिटिंग विश्‍वजीत ने की है।

इस शॉर्ट फिल्म में एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो हर दिन पार्क में जाती है। नए लोगों से दोस्ती करती है। सस्पेंस फिल्म के आखिर में ये दिखाया गया है कि वे जिनसे भी दोस्ती करती है, वे सभी कैसे गायब हो जाते हैं।

प्रो महिमा गोल्डेन बिलुंग ने फिल्म की टीम मेंबर्स को शुभकामनाएं दी। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। यह फिल्म मास कॉम विभाग के यू ट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।

मास कॉम विभाग की स्टूडियो में आयोजित स्क्रीनिंग में प्रो संतोष कुमार सहित विभाग के विद्यार्थी शामिल हुए।