रामगढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की हजारीबाग टीम ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार को 20 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ पारा शिक्षिका ने शिकायत की थी। उनसे अनुपस्थिति विवरणी भेजने के लिए पैसे की मांग कर रहे थे। यह विद्यालय रामगढ़ के गोला के कुम्हरदगा में स्थित है।
स्कूल की पारा शिक्षिका बिजो देवी ने ब्यूरो से शिकायत की थी। उन्होंने आवेदन में लिखा था कि उनकी नियुक्ति उक्त स्कूल में 8 अप्रैल, 2003 में हुई है। अनुपस्थिति विवरणी प्रधानाध्यापक द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, गोला, रामगढ़ को भेजे जाने के बाद ही वेतन की निकासी नियमानुसार होती है। वर्तमान प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार द्वारा वर्ष, 2020 से अब तक की इनकी अनुपस्थिति विवरणी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भेजे जाने के एवज में इनसे 25,000 रुपये घूस मांगी जा रही है। वह घूस देना नहीं चाहती थीं। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया।
उक्त आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया। सत्यापन प्रतिवेदन में रिश्वत मांगने की बात सत्य होना पाई गई। इसके बाद पारा शिक्षिका के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के प्रतिवेदन के आधार पर ब्यूरो की हजारीबाग टीम ने 26 जुलाई, 2022 को कांड दर्ज किया।
हजारीबाग के दंडाधिकारी और दो सरकारी गवाह के उपस्थिति में हजारीबाग ट्रैप टीम ने 27 जुलाई, 2022 को प्राथमिकी अभियुक्त प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार को 20,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।