हैदराबाद। हैदराबाद में रविवार को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार तेलंगाना के किसानों का जीवन आसान बनाने के लिए 5 बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।
आत्मनिर्भरता के लिए पीएम मोदी ने 5एफ (5F- फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन, फॉरेन) का मंत्र भी दिया। पीएम मोदी ने 5एफ को इस तरह से परिभाषित किया-
फार्म टू फाइबर
फाइबर टू फैक्ट्री
फैक्ट्री टू फैशन
फैशन टू फॉरेन।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी सोच के तहत हमने तय किया कि टेक्सटाइल में देश के एक्सपोर्ट को बढ़ाने के लिए 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क बनायेंगे। टेक्सटाइल पार्क लगता है, तो किसानों को फायदा होता है। मजदूरों को काम मिलता है। व्यापार-कारोबार भी फलता-फूलता है।
इनमें से एक मेगा टेक्सटाइल पार्क का निर्माण तेलंगाना में भी होने वाला है। टेक्सटाइल पार्क यहां बन जायेगा, तो तेलंगाना के किसानों को तो लाभ होगा ही, यहां हजारों नौजवानों के लिए रोजगार के नये अवसर बनेंगे। उन्होंने कहा कि हैदराबाद देश की आत्मनिर्भरता का प्रमुख सेंटर है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना के किसानों का जीवन आसान हो। उन्हें उनकी उपज का लाभ मिले। इसके लिए सरकार काम कर रही है। पानी से जुड़े लगभग 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक के 5 बड़े प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार काम कर रही है। बीते 6 सालों में केंद्र ने तेलंगाना के किसानों से 1 लाख करोड़ रुपये के धान की खरीद की है। लागत का डेढ़ गुणा पैसा भी दिया है। इस बार भी धान की एमएसपी में 80 रुपये की वृद्धि कर उसे 2,000 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा कर दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि खेती हो या उद्योग, हर क्षेत्र के विकास के लिए आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर बहुत जरूरी है। हमारा प्रयास है कि तेलंगाना के कोने-कोने तक बेहतरीन कनेक्टिविटी पहुंचे। पिछले 8 वर्षों में तेलंगाना में नेशनल हाई-वे की लंबाई दोगुनी हो चुकी है। वर्ष 2014 में तेलंगाना राज्य में लगभग 2,500 किलोमीटर के नेशनल हाई-वे थे, आज 5 हजार किलोमीटर लंबा नेटवर्क है।
उन्होंने कहा कि शहर ही नहीं, बल्कि गांवों को भी नेशनल हाई-वे से जोड़ते हुए 2,700 किमी से अधिक सड़कें बनायी जा चुकी हैं। पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तीसरे फेज के तहत लगभग ढाई हजार किमी की नयी सड़कों के लिए भी 1,700 करोड़ रुपये से अधिक स्वीकृत किये गये हैं।
हैदराबाद में यातायात को सुगम बनाने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अभूतपूर्व काम कर रही है। केंद्र सरकार 1500 करोड़ की लागत से 4 और 6 लेन के कई फ्लाईओवर और एलीवेटेड कॉरिडोर बना रही है। हाई-टेक सिटी में जाम की परेशानी कम करने के लिए 350 किलोमीटर परिधि कि रिजनल रिंग रोड भी बनाने जा रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि तेलंगाना के कोने-कोने तक बेहतरीन कनेक्टिविटी पहुंचे। पिछले 8 वर्षों में नेशनल हाई-वे की लंबाई डबल हुई। रेलवे में भी 8 वर्षों में तेलंगाना के लिए 31 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट स्वीकृत किये गये हैं। 180 किलोमीटर लंबी नयी रेल लाइन बिछायी जा चुकी है।
पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के दूसरे शहरों और गांवों में भी असीम सामर्थ्य है। यहां के किसानों के पास देश और दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है। प्रकृति ने भी कुछ कमी नहीं रखी है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि जब तेलंगाना में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनेगी, तो तेलंगाना के हर शहर, तेलंगाना के हर गांव के विकास के लिए यहां और तेजी से काम होगा। हमें सबको पॉजिटिविटी से जोड़ना है। सबको विकास से जोड़ना है। तेलंगाना के विकास की गति को हमें और तेज करना है। सबका प्रयास से ही हम तेलंगाना को विकास के नये शिखर पर ले जा सकते हैं।