इस मामले में छह दिनों की ईडी रिमांड पर भेजा गया सीएम हेमंत सोरेन का विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा

झारखंड
Spread the love

रांची। अभी-अभी खबर आ रही है कि सीएम हेमंत के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को 6 दिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया गया।

टेंडर मैनेज करने के मामले में हुई मनी लाउंड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार झामुमो नेता पंकज मिश्रा की पुलिस रिमांड की अवधि आज मंगलवार को खत्म हो रही थी।

इस कारण उन्हें PMLA के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। पंकज मिश्रा से पूछताछ की कार्रवाई पूरी नहीं होने की वजह से ईडी की ओर से 8 दिनों की रिमांड मांगी गयी। अदालत ने पंकज मिश्रा को 6 दिनों की रिमांड पर भेजा।

यहां बता दें कि ईडी ने टेंडर मैनेज करने के मामले में छापेमारी के बाद पूछताछ के लिए पंकज मिश्रा को सम्मन जारी किया था। पहले 15 जुलाई को उसे हाजिर होने का निर्देश दिया गया था। हालांकि, उसने बीमारी के नाम पर समय की मांग की थी और 19 जुलाई को पूछताछ के लिए हाजिर हुआ था।

इसके बाद से ईडी के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। आज रिमांड अवधि खत्म होने के कारण अदालत में उसे पेश किया गया।

रांची के ईडी ऑफिस में हाजिर के बाद पंकज मिश्रा से दिनभर पूछताछ चली थी। इसके बाद ईडी ने शाम करीब 7.30 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया था। 20 जुलाई को कोर्ट में पेश करने के बाद ईडी की ओर से रिमांड पर देने का अनुरोध किया गया था।

कोर्ट ने इस मामले में उसे छह दिनों की रिमांड पर देने का आदेश दिया था। इस आदेश के आलोक में ईडी ने उसे 21 जुलाई को रिमांड पर लिया और पूछताछ शुरू की थी। इसके बाद इसे आज फिर कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद फिर 6 दिनों की रिमांड पर इसे अदालत ने भेजा।