फर्नीचर का पैसा मांगने पर इस एसडीएम ने घर पर चलवा दिया बुलडोजर, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। चौंकाने वाली खबर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आयी है, जहां एक फर्नीचर कारोबारी को बिलारी एसडीएम घनश्याम वर्मा को दिए गए फर्नीचर का 2 लाख 67 हजार का पेमेंट मांगना भारी पड़ गया।

कारोबारी का आरोप है कि एसडीएम घनश्याम वर्मा से जब मैंने अपना पेमेंट मांगा, तो उन्होंने पहले धमकाया, फिर बुलडोजर भेजकर मेरा घर तोड़ने की कार्रवाई की।

मुरादाबाद की बिलारी तहसील के निवासी जाहिद अहमद का फर्नीचर का कारोबार है। घर के पास ही आशीर्वाद फर्नीचर के नाम से उनका शोरूम है। जाहिद का कहना है कि बिलारी में तैनात उपजिलाधिकारी घनश्याम वर्मा उनके फर्नीचर शोरूम में फर्नीचर पसंद कर गए, फिर फर्नीचर उनके बिलारी आवास और मुरादाबाद आवास भेज दिया गया।

जाहिद का कहना है कि फर्नीचर की कीमत एक लाख 48 हजार रुपये थी। मैंने जब बिल भेजकर पैसे मांगे, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उसके बाद एसडीएम दोबारा से शोरूम में आए और उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अलका वर्मा हरदोई में डिप्टी जेलर के पद तैनात है। उसके घर के लिए भी सामान भेजना है।

जाहिद के मुताबिक, ‘शोरूम में सामान पसंद करने के बाद एसडीएम घनश्याम वर्मा ने सारे सामान की पैकिंग कराई। पूरा सामान गाड़ी मंगाकर मजदूरों के साथ हरदोई भेजा। 5 जुलाई को हरदोई सामान पहुंचने के बाद दोबारा से फर्नीचर कारोबारी एक लाख 19
हजार रुपये का बिल लेकर एसडीएम के पास पहुंचा, तो उसके साथ अभद्रता की गई।’

इसके बाद व्यापारी ने जिलाधिकारी और कमिश्नर को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। मामले की जानकारी होने पर कमिश्नर ने एडीएम प्रशासन से जांच कर रिपोर्ट मांगी है।

शिकायत और जांच की जानकारी होते ही एसडीएम आग-बबूला हो गए। बीते 12 जुलाई की शाम कारोबारी का घर गिराने के लिए बुलडोजर के साथ प्रशासनिक टीम भेज दी।

बुलडोजर से जैसे ही घर की दीवार गिराई, वैसे की कारोबारी ने उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बुलडोजर की कार्रवाई रोक दी गई, लेकिन मकान की एक दीवार तोड़ी जा चुकी थी। पीड़ित कारोबारी ने गुरुवार को इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को पोर्टल के माध्यम से दे दी।

इस मामले में जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह का कहना है, ‘इस प्रकरण के दो पहलू हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है एसडीएम बिलारी ने उनके घर पर बुलडोजर भेजकर इसलिए तोड़फोड़ की, क्योंकि उन्होंने जो फर्नीचर खरीदा था उनसे पैसे मांगे गए।

लेकिन एसडीएम ने बताया कि जाहिद अहमद ने तालाब पाटकर मकान बनाया है, उसे हटाने के लिए कार्रवाई की गई। इस मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।