प्रेमसंस मोटर में New S. PRESSO लॉन्च, अब तक 385 बुकिंग

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

रांची। मारूति सुजुकी के अधिककृत डीलर प्रेमसंस मोटर में New ‘S. PRESSO’ की लॉन्चिंग कांके रोड स्थित एरीना शोरूम में हुई। एसबीआई SPB बांध के उप प्रबंधक श्रीमती स्‍नेहलता, सीएमडी पुनीत पोद्दार, डायरेक्टर अवध पोद्दार एवं प्रेमसंस मोटर के सीजीएम राजेश सिंह ने इसकी लॉन्‍च‍िंग की।

इस अवसर पर प्रेमसंस मोटर के एसएसएम राकेश सिंह ने बताया कि अभी तक नई एस प्रेस्सो के 2,00,000+ हैप्पी कस्टमर्स हैं। नई एस प्रेस्सो की अबतक 385 बुकिंग हो गई है। ग्राहक भी इस मॉडल को देखकर बहुत उत्सुक हैं। जल्द से जल्द डिलीवरी पाना चाह रहे हैं।

ग्राहक को नई एस प्रेस्सो की माइलेज 25:30 किमी/लीटर है। लुक, फीचर्स और खास कर के एडवांस के सीरीज ड्यूल जेट, ड्यूल विवि टी इंजन, स्पेसियस केबिन विथ ऍमपल लेगरूम स्पेस, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, इम्प्रोवेद फ्यूल एफिशिएंसी, हाई सीटिंग पोजीशन विथ गुड रोड व्यू, ड्यूल एयरबैग्स, ट्विन चैम्बर हेडलैम्प्स, स्मार्ट प्ले स्टूडियो विथ स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबले सहित सेफ्टी फीचर्स को ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है।

यह Auto Gear Shift टेक्‍नोलॉजी के साथ भी उपलब्ध है। नई एस प्रेस्सो सॉलिड सीज्जले, ऑरेंज, पर्ल स्तररी ब्लू, सॉलिड वाइट, सॉलिड फायर रेड, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे, मैटेलिक सिल्की सिल्वर इन 6 रंगों में उपलब्ध है। इस मौके पर ग्राहक, बैंक अधिकारी शहर के गणमान्य लोग एवं प्रेमसंस की पूरी टीम मौजूद थे।