विवेक चौबे
गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय से कांडी पंचायत मुखिया विजय राम ने करीब तीन दर्जन से अधिक कांवड़ियों को भगवा झंडा दिखाकर बाबा नगरी देवघर के लिए बुधवार को रवाना किया। मुखिया विजय राम ने श्री रघुनाथ फ्यूल पेट्रोल पंप के समीप जेपीएस बस से जा रहे कांडी पंचायत के लगभग तीन दर्जन कांवरियों को अंगवस्त्र, फल-फूल व पानी का बोतल देकर रवाना किया।
सभी कांवड़िया कांडी से बिहार के सुल्तानगंज स्थित गंगा जी से संकल्पित जल उठाकर बाबा नगरी देवघर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। कांडी बाजार निवासी राजाराम, संतोष प्रसाद, पिंटू पाल, महेन्द्र प्रसाद, सरयु बैठा, प्रदीप साव, दिलीप कुमार, गायत्री देवी, रिंकू देवी, प्रियंका देवी सहित तीन दर्जन से अधिक कांवरिया बाबाधाम के लिए रवाना हुए।