मेकॉन के नये निदेशक वित्त होंगे मुकेश कुमार

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। झारखंड की राजधानी रांची स्थित मिनी रत्‍न कपनी मेकॉन के नये निदेशक (वित्त) मुकेश कुमार होंगे। इस पद के लिए लोक उद्यम चयन बोर्ड में 25 जुलाई को इंटरव्‍यू हुए।

बोर्ड ने इंटरव्‍यू के बाद मुकेश कुमार के नाम की अनुशंसा इस पद के लिए की। वर्तमान में मुकेश कुमार Braithwaite Burn & Jessop Construction Company Ltd. (BBJ) में निदेशक (वित्त) के पद पर काम कर रहे हैं।

इंटरव्‍यू में तीन अफसरों ने भाग लिया था। इसमें मेकॉन के जीएम देबाशीष घोष, डीजीएम अमिताभ दास गुप्‍ता और मुकेश कुमार शामिल हुए।