पूर्वी चंपारण। टीचर्स ऑफ बिहार के भिन्न-भिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बिहार के लाखों शिक्षक जुड़े हुए हैं। केवल ‘कुटुंब एप’ से बिहार सहित भारत के 27 राज्यों के लगभग 60 हजार शिक्षक जुड़े हुए हैं।
टीचर्स ऑफ बिहार के कुटुंब एप की लोकप्रियता का अंदाजा इस कदर है कि प्रति महीने लगभग 5 हजार से भी अधिक शिक्षक इससे जुड़ रहे हैं। यह सब कीर्तिमान स्थापित करने में टीचर्स ऑफ बिहार के प्रदेश मीडिया संयोजक सह पूर्वी चंपारण जिले के पताही प्रखंड स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खुटौना यादव टोला के शिक्षक सह प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर का भी योगदान रहा है।
मृत्युंजय ठाकुर के इस योगदान के लिए टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर पटना जिले के शिक्षक शिव कुमार एवं कुटुंब एप मॉडरेटर मुजफ्फरपुर जिले के मुरौल प्रखंड स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय बखरी के शिक्षक केशव कुमार ने पूरी टीम की तरफ से बधाई दी। उन्होंने कहा कि मृत्युंजय ठाकुर द्वारा टीचर्स ऑफ बिहार के कुटुंब एप पर प्रतिदिन साझा किए गए शैक्षिक पोस्ट को बिहार ही नहीं भारत के कई राज्यों में प्रतिदिन शेयर किया जाता है। इसी का प्रतिफल है कि कुटुंब एप से बिहार सहित पूरे देश के शिक्षक एक दूसरे से सीखते हैं। अपने नवाचारों को साझा करते हैं।
पदधारियों ने कहा कि ठाकुर द्वारा साझा किए गए पोस्ट के कारण ही कुटुंब एप की तरफ से उन्हें 10 लाख से भी अधिक प्रतिष्ठा प्वाइंट प्रदान किए गए हैं। अभी तक इनके रेफरल आईडी से सर्वाधिक 3 हजार से भी अधिक शिक्षक इस एप से जुड़ चुके हैं। आज बिहार के सरकारी विद्यालयों की गतिविधि अगर कुटुंब एप के माध्यम से भारत के कई राज्य तक पहुंच पा रही है, तो इसमें मृत्युंजय ठाकुर का ही योगदान है।
यह जानकारी टीचर्स ऑफ बिहार के प्रदेश प्रवक्ता शिक्षक रंजेश कुमार ने दी।