आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। झारखंड स्टेट बार काउंसिल के निर्देश पर कोर्ट फीस में बढ़ोतरी के खिलाफ पूरे झारखंड के वकील न्यायिक कार्यों से दूर रहे। लोहरदगा में जिला अधिवक्ता संघ के बैनर तले 25 जून को लगभग 102 वकील न्यायिक कार्यों से दूर रहे। काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज किया। पेन डाउन करते हुए शांतिपूर्वक विरोध मार्च निकाला।
विरोध का लिखित आवेदन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को दिया। व्यवहार न्यायालय अधिवक्ता भवन परिसर से सभी अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय पहुंचे। वहां उपायुक्त के माध्यम से झारखंड सरकार को लिखित आवेदन दिया।
उपायुक्त को ज्ञापन देने वाले अधिवक्ताओं में अजय कुमार, उमेश कुमार, मोमिना खातून, धर्मेंद्र देव, जावेद अख्तर, आशीष कुमार, उज्ज्वल कुमार, मुरारी लाल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, दीपक लाल, सफदर आलम, फनी साहू, सुदामा साहू, विनय कुमार भी शामिल थे।
जिला अधिवक्ता संघ के सचिव अजय कुमार ने कहा कोर्ट फीस अधिनियम 2021 का सभी अधिवक्ताओं ने पेनडाउन कर विरोध दर्ज किया। सरकार कोर्ट फीस की बढ़ोतरी को वापस ले। अगर इसके बाद भी सरकार बढ़ी हुई फीस को वापस नहीं लेती है तो बार काउंसिल के निर्देश पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।