कोलकाता। चौंकाने वाली खबर कोलकाता से आयी है, जहां एक समलैंगिक जोड़े ने बंगाली रीति-रिवाज से शादी की। उनके विवाह समारोह में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए।
अभिषेक रे और चैतन्य शर्मा ने एक करीबी समारोह में ‘आई डू’ कहा और उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
चैतन्य ने शादी की कई तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर कीं। सोशल मीडिया पर लोग इस कपल को जमकर बधाइयां दे रहे हैं। तस्वीरों में दोनों की खुशी साफ झलक रही है।
यहां बता दें कि भारत की पहली गे शादी 2017 में हुई थी। आईआईटी ऋषि ने वियतनाम के विन्ह से शादी कर इतिहास बनाया था। 30 दिसंबर 2017 को यह शादी हुई थी।
शादी में अभिषेक ने पारंपरिक बंगाली दूल्हे के रूप में धोती और कुर्ता पहना, जबकि चैतन्य ने शेरवानी पहनी। चैतन्य ने शादी की कई तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं।
फैशन डिजाइनर अभिषेक रे ने अपने साथी चैतन्य शर्मा से एक समारोह में शादी की, जो कोलकाता में LGBTQ+ समुदाय के लिए काम करते हैं।