हिरासत में लिये गये झारखंड के आईएएस सैय्यद रियाज अहमद, जानें पूरा मामला

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। झारखंड कैडर के आईएएस सैय्यद रियाज अहमद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनके खिलाफ खूंटी थाना में सेक्‍सुअल हरासमेंट का मामला दर्ज कराया गया है। इसके बाद पुलिस ने उन्‍हें तुरंत हिरासत में ले लिया। आईएएस खूंटी में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं।

जानकारी के मुताबिक पीड़ि‍ता हिमाचल प्रदेश की है। वह एकेडमिक टूर पर डीसी कार्यालय में प्रशिक्षण के लिए खूंटी आई थी। दो जुलाई की रात एसडीएम ने महिला को पार्टी के बहाने बुलाया। आरोप है कि वहां वह उक्‍त महिला के साथ अश्‍लील बातें और छेड़छाड़ की।

वह बचकर पार्टी से निकली। महिला थाना पहुंचकर एसडीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एसडीएम को हिरासत में ले लिया। पूछताछ की जा रही है। पीड़ि‍त महिला का बयान भी खूंटी के सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया जा रहा है।

जानकारी हो कि एसडीएम शादीशुदा हैं। उनकी पत्‍नी झारखंड के धनबाद जिले की रहने वाली है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ के कोरबाद में एसडीएम के पद पर कार्यरत है।