Jharkhand Weather

jharkhand : पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी, 23 जुलाई को होगी भारी बारिश

झारखंड मौसम
Spread the love

रांची। झारखंड और उससे सटे हुए गंगा के इलाके वाले बंगाल में एक साइक्‍लोनिक सरकुलेशन सक्रिय है। इसके प्रभाव से आने वाले दिनों में अच्‍छी बारिश होने की उम्‍मीद है। पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। राज्‍य में 23 जुलाई को भारी बारिश होने की भी आशंका है। यह जानकारी रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने दी। जुलाई में अब तक 192 ‍मि‍ली मीटर बारिश हुई है। इस माह सामान्‍य बारिश 391 मिली मीटर होती रही है। यानी सामान्‍य से 51 फीसदी कम बारिश हुई है।

बारिश की ये स्थिति

मौसम केंद्र के मुताबिक 21 से 24 जुलाई तक राज्‍य के लगभग सभी स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

25 और 26 जुलाई को राज्‍य के कई इलाकों में हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

इस दिन के लिए अलर्ट

मौसम केंद्र ने चार दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक 21 से 24 जुलाई तक राज्‍य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है।

यहां भारी बारिश

23 जुलाई को पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।